राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर जिले का बासनी गांव हुआ कोरोना मुक्त

नागौर का बासनी गांव कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आया था. लेकिन अब बासनी कोरोना से मुक्त हो चुका है. गांव में कुल 246 कोरोना संक्रमित मरीज थे. जिनमें से 241 स्वस्थ हो गए हैं और 5 की मौत हो चुकी है. बासनी मॉडल की तारीफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कर चुके हैं.

बासनी गांव हुआ कोरोना मुक्त  नागौर का बासनी गांव कोरोना मुक्त  Basni village of Nagaur district, Corona free  बांसनी गांव में कोरोना वायरस  बांसनी हुआ कोरोना मुक्त  नागौर में कोरोना वायरस अपडेट  corona update in nagaur  basni village corona free  corona virus in basni village  nagaur news  rajasthan news  नागौर न्यूज  राजस्थान न्यूज
नागौर जिले का बासनी गांव हुआ कोरोना मुक्त

By

Published : Jun 7, 2020, 9:01 PM IST

नागौर. जिले के बासनी गांव में 5 अप्रैल को कोरोना का पहला मरीज सामने आया था. जिसके बाद 246 कोरोना संक्रमित मरीज अकेले बासनी से सामने आए और बासनी नागौर जिले में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया था. रिपोर्ट के अनुसार 246 संक्रमितों में से 241 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 5 की मौत हो गई है.

246 कोरोना संक्रमितों में 241 स्वस्थ हो गए हैं

नागौर जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 495 है. जिनमें से लगभग आधे 246 मरीज अकेले बासनी गांव के ही थे. जिसके बाद बासनी नागौर प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया था. नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बासनी कस्बे को सबसे ज्यादा फायदा पहले नाकेबंदी करने और फिर कोविड केयर सेंटर स्थापित करने से हुआ.

नागौर जिले का पहला कोरोना संक्रमित मरीज भी बासनी गांव से ही मिला था. फिर धीरे-धीरे आंकड़ा बढ़ता गया और बासनी हॉटस्पॉट बन कर सामने आया. बाहर से आए लोगों की सैंपलिंग से लेकर, लोगों की समझाने में चिकित्सकों की टीम जुटी रही. पिछले सात आठ दिनों से बासनी का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है.

पढ़ें:अल्कोहल से बने सैनिटाइजर पर पुजारियों को आपत्ति, आयुर्वेदिक तरीका अपनाने में जुटा मंदिर प्रशासन

बासनी ग्राम पंचायत में नागौर जिला प्रशासन ने जो मॉडल अपनाया उसकी तारीफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दो बार कर चुके हैं. इसी के साथ सुपर रेड जोन में शामिल बासनी अब कर्फ्यू हटाने की संभावना भी बढ़ गई है. हालांकि इस पर अभी नागौर जिला प्रशासन सोमवार को बासनी के धर्मगुरुओं के साथ राजनीतिक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद अंतिम निर्णय लेगा.

बासनी ग्रामपंचायत अधिकतर लोग महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई जिलों में दूध के कारोबार से जुड़े हुए हैं. आखिरी मरीज को भी अस्पताल आइसोलेशन से क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. नागौर जिले में अबतक 495 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. वहीं 9 लोगों की मौत भी कोरोना वायरस के चलते हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details