नागौर. जिले के बासनी गांव में 5 अप्रैल को कोरोना का पहला मरीज सामने आया था. जिसके बाद 246 कोरोना संक्रमित मरीज अकेले बासनी से सामने आए और बासनी नागौर जिले में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया था. रिपोर्ट के अनुसार 246 संक्रमितों में से 241 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 5 की मौत हो गई है.
नागौर जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 495 है. जिनमें से लगभग आधे 246 मरीज अकेले बासनी गांव के ही थे. जिसके बाद बासनी नागौर प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया था. नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बासनी कस्बे को सबसे ज्यादा फायदा पहले नाकेबंदी करने और फिर कोविड केयर सेंटर स्थापित करने से हुआ.
नागौर जिले का पहला कोरोना संक्रमित मरीज भी बासनी गांव से ही मिला था. फिर धीरे-धीरे आंकड़ा बढ़ता गया और बासनी हॉटस्पॉट बन कर सामने आया. बाहर से आए लोगों की सैंपलिंग से लेकर, लोगों की समझाने में चिकित्सकों की टीम जुटी रही. पिछले सात आठ दिनों से बासनी का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है.