राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई के बाद अब कोलकाता से भी ट्रेन से जुड़ेगा डीडवाना...

नागौर के डीडवाना और आसपास के बाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने बाड़मेर-हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दी है. यह ट्रेन डीडवाना होकर गुजरेगी. अब दिल्ली और मुंबई के बाद डीडवाना कोलकाता से भी सीधी रेल सेवा से जुड़ जाएगा.

nagore news, rajasthan news
डीडवाना से होकर गुजरेगी बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन

By

Published : Nov 2, 2020, 9:04 PM IST

नागौर. दिवाली से पहले जिले के डीडवाना और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने राजस्थान के बाड़मेर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के बीच एक स्पेशल रेल सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जो जिले के डीडवाना रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी.

जानकारी के अनुसार, रेलने ने हावड़ा-बाड़मेर रेल सेवा (ट्रेन नंबर 02323-02324) के संचालन को मंजूरी दी है. खास बात ये है कि इस रेल सेवा के शुरू होने से डीडवाना शहर अब दिल्ली और मुंबई के बाद कोलकाता से भी सीधी जुड़ जाएगा. कुछ दिन पहले ही इस रूट पर ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई थी. वहीं, अब सोमवार को रेलवे ने इसके संचालन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःसांसद बेनीवाल के आवास पर उमड़ी भीड़...जाने क्यों?

रेलवे की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार, फिलहाल हावड़ा-बाड़मेर के बीच ये रेल सेवा त्योहार स्पेशल के रूप में संचालित की जाएगी. वहीं, दिल्ली और मुंबई के बाद अब कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होने के कारण लोगों ने खुशी जाहिर की है. बता दें कि, नागौर के कई प्रवासी पश्चिम बंगाल में बसे हैं. डीडवाना के रेल सेवा से कोलकाता से जुड़ने के बाद अब इन प्रवासियों और उनके परिजनों को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details