नागौर.शहर के महिला थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक बालिका हमेशा की तरह पास में दूध लाने के लिए गई थी. जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. मासूम ने घर पहुंच कर यह बात परिवार वालों को बताई तो वह परेशान हो गए.
मामले को लेकर मासूम सहित पीड़ित के पिता व उसकी मां मंगलवार शाम चार बजे महिला थाने पहुंचे. लेकिन थाने में पीड़ित परिवार की रात 11 बजे तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई. मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पीड़ित परिवार 7 घंटे तक थाना परिसर में बैठा रहा.
बताया जा रहा है कि मासूम के पिता अनपढ़ होने के चलते शिकायत नहीं दे पाए. जिसके चलते पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में कोतवाली थाना पुलिस की तरफ से दो व्यक्तियों को हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई है. वहीं, शिकायत लेकर पीड़ित पिता जब कोतवाली थाने पहुंचा तो उन्हें बताया गया कि उनकी एफआईआर महिला थाने में दर्ज होगी.