कुचामनसिटी. क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद पीड़िता ने कुचामन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्रार्थी सुमन छोटूराम मेघवाल निवासी आसनपुरा कुचामन ने रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह और उसके पति ने बाइक को देवेंद्र सिंह को चलाने के लिए दी हुई थी. रिपोर्ट में आरोप है कि बाद में मोटरसाइकिल मांगी, तो आरोपी देवेंद्र सिंह आवेश में आकर उसके पति और उसको गाली-गलौच करने लगा. आरोप है कि आरोपी और उसके भाई ने मारपीट शुरू कर दी.