लाडनूं (नागौर). AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर (Asaduddin Owaisi Public Meeting in Ladnun) लाडनूं पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. लाडनूं में ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में अब लगातार बड़े नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. वहीं, चुनावों को देखते हुए नए राजनीतिक दल भी अब अपने पैर राजस्थान में पसारने की कोशिश कर रहे हैं. अभी से कई छोटे-बड़े राजनीतिक दलों के बड़े नेता प्रदेश में अपनी जाजम तैयार करने में लग गए हैं. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के मुखिया राजस्थान में अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं अब AIMIM भी राजस्थान में अपना भविष्य टटोल रही है.
मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर AIMIM की नजर है. AIMIM के प्रवक्ता पहले ही राजस्थान की 60 से ज्यादा सीटों पर और नागौर जिले की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इसी के चलते आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नागौर जिले के लाडनूं दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.
लाडनूं में ओवैसी बोले नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, क्या कर लोगे- गोली मारोगे. जेल में डालोगे तो डाल दो. मैं कुरान को, सुन्नत को मानने वाला हूं. मैं कैसे किसी धर्म के खीलाफ बोल सकता हूं. मेरी लड़ाई इंसाफ की लड़ाई है, बराबरी की लड़ाई है और इसी पर लोग (Asaduddin Owaisi Alleged PM Modi) अंगुली उठाते हैं कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है.