नागौर. सेना के प्रशिक्षु जवान दिनेश सैनी का बुधवार को उनके पैतृक गांव कोलिया में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान क्षेत्र के युवा जोश के साथ नारेबाजी करते हुए अंतिम यात्रा में साथ चल रहे थे.
बता दें कि सेना के लखनऊ स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान 15 जून को दिनेश सैनी की तबीयत बिगड़ गई थी और वे गश खाकर गिर गए थे. साथी जवान और अफसर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया था. उन्होंने मंगलवार को अस्पताल में आखिरी सांस ली. जवान दिनेश सैनी का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव कोलिया लाया गया. जहां अंतिम संस्कार हुआ. परिजनों के साथ पूरे गांव ने अपने लाडले को अंतिम विदाई दी. दिनेश सैनी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनकी तीन बहनें हैं.