राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना के प्रशिक्षु जवान दिनेश का कोलिया गांव में अंतिम संस्कार, ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुआ था निधन - नागौर में सैनिक का अंतिम संस्कार

भारतीय सेना के प्रशिक्षु जवान दिनेश सैनी का बुधवार को उनके पैतृक गांव कोलिया में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. लखनऊ आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में 15 जून को तबीयत बिगड़ने के बाद 16 जून को अस्पताल में उनका निधन हुआ था. परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ जवान दिनेश को अंतिम विदाई दी.

Kolia soldier dies, Soldier killed while training
सेना के प्रशिक्षु जवान दिनेश का कोलिया गांव में अंतिम संस्कार

By

Published : Jun 17, 2020, 3:54 PM IST

नागौर. सेना के प्रशिक्षु जवान दिनेश सैनी का बुधवार को उनके पैतृक गांव कोलिया में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान क्षेत्र के युवा जोश के साथ नारेबाजी करते हुए अंतिम यात्रा में साथ चल रहे थे.

सेना के प्रशिक्षु जवान दिनेश का कोलिया गांव में अंतिम संस्कार

बता दें कि सेना के लखनऊ स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान 15 जून को दिनेश सैनी की तबीयत बिगड़ गई थी और वे गश खाकर गिर गए थे. साथी जवान और अफसर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया था. उन्होंने मंगलवार को अस्पताल में आखिरी सांस ली. जवान दिनेश सैनी का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव कोलिया लाया गया. जहां अंतिम संस्कार हुआ. परिजनों के साथ पूरे गांव ने अपने लाडले को अंतिम विदाई दी. दिनेश सैनी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनकी तीन बहनें हैं.

पढ़ें-'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'

15 जून को अलसुबह ट्रेनिंग के दौरान लखनऊ आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में दिनेश के साथ ही जिले के डाकिपुरा गांव निवासी कमल जाखड़ की भी तबीयत बिगड़ गई थी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया था. जहां कमल ने उसी दिन आखिरी सांस ली. जबकि दिनेश का 16 जून को देहांत हुआ था. कमल और दिनेश का पिछले दिनों नागौर में हुई सेना भर्ती रैली में चयन हुआ था. वे साथ ही लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details