राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित युवकों से बर्बरता, मुख्यमंत्री और पुलिस की विफलता है: अर्जुन राम मेघवाल - Nagaur News

नागौर जिले में दो दलित युवकों के साथ बर्बरता और अमानवीयता बर्ताव के मामले को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नागौर पहुंचे. जहां मेघवाल भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ितों से मुलाकात करने उनके घर जाएंगे.

नागौर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल,  Arjun Ram Meghwal reached Nagaur
नागौर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Feb 21, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Feb 21, 2020, 11:42 AM IST

नागौर. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को नागौर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से दो दलित युवकों से बर्बरता और अमानवीय व्यवहार के मामले को लेकर पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मंत्री ने फीडबैक लिया.

दलित युवकों से मिलने नागौर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि दलित युवकों के साथ जो अत्याचार हुआ है, वो प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की विफलता है. क्योंकि गृह विभाग अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास हैं.

पढ़ें-नागौर दलित बर्बरता केस : स्पीकर के आश्वासन के बाद लालचंद कटारिया ने RLP विधायकों का धरना समाप्त कराया

साथ ही मेघवाल ने नागौर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि जो मामला दर्ज हो उसी पर कार्रवाई हो, यह मॉडर्न पुलिसिंग नहीं है. मॉडर्न पुलिसिंग यह है कि जो मामला थाने तक नहीं पहुंच पाया है. लेकिन घटना घटित हुई है और किसी भी माध्यम से उसकी जानकारी मिलती है तो उस पर भी पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की जो सूचना और मुखबिर तंत्र है उस पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में जो पीड़ित वर्ग है, उन पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने इस सरकार के कार्यकाल में महिलाओं और दलितों पर अत्याचारों के मामलों में बढ़ोतरी होने का भी आरोप लगाया है.

पढ़ें-क्राइम ब्रांच को सौंपी गई नागौर में दलित से हुई बर्बरता की जांच , CM के निर्देशों के बाद DGP ने जारी किए आदेश

अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पीड़ितों के गांव जाने का कार्यक्रम है. जहां वे पीड़ित युवकों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ भाजपा विधायक मदन दिलावर, नागौर विधायक मोहन राम चौधरी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जाएंगे. मंत्री मेघवाल ने यह भी कहा है कि वे सरकार से मांग करेंगे कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मुआवजा मुहैया करवाया जाए. मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2019 की बात करें तो पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति अत्याचार के कुल 6700 मामले दर्ज किए गए थे. 2018 से 40% की बढ़ोतरी हुई.

Last Updated : Feb 21, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details