राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आटा-साटा से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा 'बंद करें ये कुप्रथा' - राजस्थान में आटा-साटा प्रथा

राजस्थान में आटा-साटा प्रथा से तंग आकर नागौर जिले की एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. सुमन ने अपने सुसाइड नोट में इस कुप्रथा को बंद करने के लिए समाज के लोगों से भावुक अपील भी की है.

Nagaur News, आटा-साटा
आटा-साटा प्रथा से तंग आकर किया सुसाइड

By

Published : Jul 1, 2021, 6:15 PM IST

नागौर. कुछ महीने पहले गुजरात की बेटी आयशा ने साबरमती नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी. मरने से पहले उसने एक बहुत भावुक वीडियो बनाया था. इस वीडियो को देखकर देशभर में दहेज के प्रति खूब आक्रोश देखा गया. आयशा का वो मासूम चेहरा और मार्मिक आवाज लोग भूले भी नहीं थे कि अब नागौर जिले की एक बेटी ने समाज की कुप्रथा आटा-साटा से तंग आकर खुदकुशी कर ली.

जिले के नावां थाने के हेमपुरा में तीन दिन पहले 21 वर्षीय विवाहिता सुमन चौधरी ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी थी. सुमन की मौत के बाद सामने आए सुसाइड नोट ने समाज में एक नई बहस को जन्म दे दिया है.

आटा-साटा प्रथा से तंग आकर किया सुसाइड

समाज को ठहराया मौत का जिम्मेदार

सुसाइड नोट में सुमन ने अपनी मौत के लिए पूरे समाज को जिम्मेदार ठहराते हुए शादियों में आटा-साटा चलन को बंद करने की बात लिखी है. सुमन की मौत के बाद अब आटा-साटा प्रथा के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें.सिरफिरे युवक का खूनी वारः अपनी शादी का कार्ड बांटने गई युवती पर किया तलवार से हमला, फिर खुद किया आत्महत्या

जिंदगी की जंग हार गई सुमन

सुसाइड नोट के मुताबिक सुमन इसलिए जिन्दगी की जंग हार गई क्योंकि घरवालों ने उसके लिए उपयुक्त वर नहीं चुना बल्कि आटा-साटा कुप्रथा के तहत सौदा किया. सुमन ने सुसाइड नोट के जरिए हर भाई को राखी की सौगंध दिलाकर कहा है कि बहनों की जिंदगी खराब करके अपना घर ना बसाएं.

क्या है आटा-साटा प्रथा?

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में शादी के समय आटा-साटा प्रथा का खूब चलन है. इसके तहत किसी एक लड़की की शादी के बदले ससुराल पक्ष को भी अपने घर से एक लड़की की शादी उसके पीहर पक्ष में करानी होती है. इसमें योग्यता और गुण नहीं बल्कि लड़की के बदले लड़की की सौदेबाजी होती है.

सुमन ने सुसाइड नोट में प्रथा को ठहराया जिम्मेदार

वर्तमान में समाज में लड़कियों की कमी के कारण रिश्ते होने में बहुत मुश्किलें आती हैं. कभी गोत्र नहीं मिलता, कभी कुंडलियां नहीं मिलती हैं. ऐसे में आटा-साटा के जरिए समाज में खूब शादियां होने लगी हैं. इसके चलते कई पढ़ी-लिखी जवान युवतियों की शादी अनपढ़ और उम्रदराज लोगों से कर दी जाती है. ऐसी कई युवतियों की जिंदगी तबाह हो रही है.

सुमन का सुसाइड नोट

'मानसिक रूप से परेशान थी सुमन'

सुमन के परिवार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी. हेमपुरा निवासी सुमन के चाचा नारुराम ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई नानूराम की पहले मृत्यु हो चुकी है. नानूराम की बेटी सुमन की शादी भूणी में हुई थी. उसका पति विदेश रहता है. सुमन 8 महीनों से हमारे पास ही रह रही थी. सुमन को पिछले चार-पांच दिनों से मानसिक रूप से परेशानी थी. जिसके कारण वह हमारे घर के पास के एक कुएं में गिर गई थी. सुमन को नावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सुमन का सुसाइड नोट

यह भी पढ़ें.एकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से वार किया और फिर मौत को लगाया गले

आटा-साटा के खिलाफ उठने लगी आवाज

आटा- साटा के चलते हुई बेमेल शादी के बाद सुमन के जान दे देने पर अब इस कुप्रथा के खिलाफ आवाजें उठने लगी है. भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रजनी गावड़िया ने आटा-साटा के चलन को बन्द करने की मांग की है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि वे समाज में ऐसा जागरूकता अभियान चलाएं कि यह प्रथा समाज में बंद हो जाए.

प्रथा पर उठाए सवाल

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस वृत्ताधिकारी मोटाराम बेनीवाल और मामले की जांच कर रहे एसडीएम नावां ब्रह्मलाल जाट ने कहा है कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है. सुसाइड नोट और अन्य तथ्यों के बारे में भी जांच की जा रही है. सुमन का मोबाइल अब तक नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details