नागौर. आनंदपाल गैंग से जुड़ी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कुचामन के सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ को वीडियो कॉल के जरिए धमकाया था और अवैध वसूली की मांग की थी, इस मामले में नागौर पुलिस ने अनुराधा चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
बता दें, इस मामले में पीड़ित सुनील कुमार ने कुचामन पुलिस थाने में 28 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था. अवैध वसूली के लिए अपने वीडियो कॉल पर और गुर्गे भेजकर धमकाने के मामले में बीते एक साल से फरार, आरोपी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर को कुचामन थाना अधिकारी रामवीर सिंह जाखड़ ने प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार किया है.
अनुराधा चौधरी को नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमल सिंह और वृत्ताधिकारी कुचामनसिटी मोटाराम बेनीवाल और थानाधिकारी कुचामन सिटी रामवीर जाखड़, लाडनू थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह की टीम, 25 हथियार बन्द जवानों के जाब्ते के साथ पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध के साथ तिहाड़ जेल नई दिल्ली से कुचामन लेकर आई है.