नागौर.कोरोना काल के दौरान हो रही बिजली चोरी पर अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) लगाम लगाने की कवायद कर रहा है. अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) की विजिलेंस टीम ने नागौर एसई आरबी सिंह के साथ जिले में घरेलू बिजली कनेक्शन, एसआईबी, कृषि कनेक्शन, एनडीएस और एमआईटी कनेक्शनों की जांच की.
नागौर जिले में बिजली चोरी को लेकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है. अब तक बिजली चोरी के मामले में 7 ट्रांसफार्मर जब्त किये गए हैं. इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी की ओर से विशेष विजिलेंस अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे.
इसके बाद अजमेर जोन मुख्य अभियंता के नेतृत्व में मेड़ता खंड के सभी अभियंताओं सहित एफआईएस और साइट टेस्टिंग की टीमें तैयार की गईं. टीम में नागौर एसई आरबी सिंह सहित डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों ने फील्ड में जाकर कार्रवाई की.
आरबी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्युत चोरी के मामले बढ़े हैं. अब डिस्कॉम के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मचा है. डिस्कॉम की कार्रवाई से बिजली चोरी में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति होगी.