नागौर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन और राजनीतिक सरगर्मियां के बीच बिजली चोर बेखौफ हो गए थे. इस बीच अजमेर डिस्कॉम की नागौर वृत्त की 41 टीमों ने शनिवार को कार्रवाई की. इस दौरान 1061 जगहों पर जांच करने पर 475 स्थानों पर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई.
डिस्कॉम के नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के एमडी के निर्देश पर नागौर में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य कार्मिकों की टीमों ने कई स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 1061 जगहों पर विद्युत जांच करने पर 475 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई और एक करोड़ 16 लाख 52 हजार का विद्युत चोरों पर जुर्माना भी लगाया गया.