रियांबड़ी(नागौर).जिले के रियांबड़ी उपखंड इलाके में दो गांवों के क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन का समय पूरा करने वाले बारां के 65 लोगों को उनके घर भेज दिया गया है. इनमें से 30 लोग पादूकलां में और 35 लोग बड़ीघाटी गांव में क्वारेंटाइन थे.
रियांबड़ी उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि, पादूकलां क्वारेंटाइन सेंटर में 30 और बड़ीघाटी क्वारेंटाइन सेंटर में 35 लोगों की 14 दिन की समयावधि पूरी होने पर उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई. कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई लक्षण न मिलने पर इन्हें वाहनों से घर भेज दिया गया है. इन लोगों को बिठाने से पहले वाहनों को सेनेटाइज किया गया और इन सभी लोगों के लिए मास्क की व्यवस्था भी की गई. रास्ते में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए इनके साथ खाने-पीने का पर्याप्त सामान भी भिजवाया गया है.