राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना में अवैध खनन पर कार्रवाई, 2 जेसीबी, 2 डंपर और 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 5 करोड़ का लगा जुर्माना - illegal mining in didwana

डीडवाना में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई के दौरान अवैध खनन पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया गया. दो डंपर, 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो जेसीबी जब्त की गई.

डीडवाना में अवैध खनन पर कार्रवाई
डीडवाना में अवैध खनन पर कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 7:32 PM IST

कुचामनसिटी.राज्य में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीडवाना जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जिले के मकराना, परबतसर, लाडनूं समेत कई स्थानों पर अवैध खनन करने वालों के ठिकानों पर रेड डाली गई. इस दौरान 5 करोड़ का जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई में 2 डम्पर, 15 ट्रैक्टर-ट्राली और 2 जेसीबी जब्त की गई है.

डीडवाना तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि इस कर्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया और कई स्थानों पर खनन माफिया मौके से भाग गए. संयुक्त अभियान के तहत डीडवाना के ग्राम बालिया और गोदरास के बीच अवैध खनन पर कार्रवाई की गई. लीज 2022 में ही खत्म हो गई थी, इसके बावजूद यहां अवैध खनन किया जा रहा था. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि परबतसर में खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त करते हुए दो खानों से 3,360 मीट्रिक टन स्टोन और एक डम्पर को जब्त किया गया. वहीं, परबतसर के ही निकट ग्राम चीवली में तीन स्थानों पर अवैध खनन पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 1.05,441 मीट्रिक टन खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन किए जाने पर मामला दर्ज लिया गया.

इसे भी पढ़ें-खनन माफिया पर भजनलाल सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 100 वाहन और 300 टन बजरी जब्त

तहसीलदार ने बताया कि ग्राम चीवली में स्थित क्रेशर के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें मौके पर उपलब्ध कुल स्टॉक और ऑनलाईन डीलर स्टॉक में 545 मीट्रिक टन का अंतर पाया गया. लाडनूं के ग्राम तंवरा व लोडसर में 8 क्रेशरों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें मौके पर उपलब्ध स्टॉक और ऑनलाईन स्टॉक में 789 मीट्रिक टन का अंतर पाया गया, जिसके तहत इन पर कुल 4,36,150 रुपए का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि नावां के निकट ग्राम हनुमानपुरा में खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन जब्त की गई, साथ ही एक अन्य स्थान पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया. इसके अलावा उप वन संरक्षक को ओर से कुल 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details