कुचामनसिटी.राज्य में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीडवाना जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जिले के मकराना, परबतसर, लाडनूं समेत कई स्थानों पर अवैध खनन करने वालों के ठिकानों पर रेड डाली गई. इस दौरान 5 करोड़ का जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई में 2 डम्पर, 15 ट्रैक्टर-ट्राली और 2 जेसीबी जब्त की गई है.
डीडवाना तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि इस कर्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया और कई स्थानों पर खनन माफिया मौके से भाग गए. संयुक्त अभियान के तहत डीडवाना के ग्राम बालिया और गोदरास के बीच अवैध खनन पर कार्रवाई की गई. लीज 2022 में ही खत्म हो गई थी, इसके बावजूद यहां अवैध खनन किया जा रहा था. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि परबतसर में खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त करते हुए दो खानों से 3,360 मीट्रिक टन स्टोन और एक डम्पर को जब्त किया गया. वहीं, परबतसर के ही निकट ग्राम चीवली में तीन स्थानों पर अवैध खनन पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 1.05,441 मीट्रिक टन खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन किए जाने पर मामला दर्ज लिया गया.