नागौर.जिले में प्रशासन ने अवैध खनन को रोकने के लिए कमर कस ली है. खाटू बड़ी इलाके में खनिज विभाग, जायल प्रशासन और पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. अवैध खनन के लिए काम में लिए जाने वाले रास्तों को जेसीबी से खुदवा दिया गया है.
जायल उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भविष्य में भी अगर कोई अवैध खननकर्ता बंद रास्तों को खोलने या तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ खनिज विभाग थाने में केस दर्ज करवाएगा और आरोपियों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा. उपखंड अधिकारी ने खाटू बड़ी के खसरा नंबर 1148 की गोचर भूमि पर खनन मामले में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 133 के तहत जांच के लिए तहसीलदार, खाटू बड़ी ग्राम पचायत और खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया था. जिसकी सुनवाई आगामी सात अक्टूबर को होगी जिसमें मौका रिपोर्ट पेश की जानी है.