राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों को प्रशासन ने जेसीबी से खुदवाया

नागौर में खाटू बड़ी इलाके में खनिज विभाग, जायल प्रशासन और पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. अवैध खनन के लिए काम में लिए जाने वाले रास्तों को जेसीबी से खुदवा दिया गया. अगर कोई भी अवैध खननकर्ता बंद रास्तों को खोलने या तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवाएगा जाएगा और आरोपी से भारी जुर्माना वसूला जाएगा.

illegal mining in nagaur,  illegal mining
अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों को प्रशासन ने जेसीबी से खुदवाया

By

Published : Aug 6, 2020, 6:41 PM IST

नागौर.जिले में प्रशासन ने अवैध खनन को रोकने के लिए कमर कस ली है. खाटू बड़ी इलाके में खनिज विभाग, जायल प्रशासन और पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. अवैध खनन के लिए काम में लिए जाने वाले रास्तों को जेसीबी से खुदवा दिया गया है.

खाटू बड़ी इलाके में खनिज विभाग की कार्रवाई

जायल उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भविष्य में भी अगर कोई अवैध खननकर्ता बंद रास्तों को खोलने या तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ खनिज विभाग थाने में केस दर्ज करवाएगा और आरोपियों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा. उपखंड अधिकारी ने खाटू बड़ी के खसरा नंबर 1148 की गोचर भूमि पर खनन मामले में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 133 के तहत जांच के लिए तहसीलदार, खाटू बड़ी ग्राम पचायत और खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया था. जिसकी सुनवाई आगामी सात अक्टूबर को होगी जिसमें मौका रिपोर्ट पेश की जानी है.

पढ़ें:दौसा: अवैध बजरी खनन में लिप्त 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दो गिरफ्तार

खनिज विभान के अधिकारियों ने खाटू बड़ी के खसरा नंबर 1148 की पंचपीर पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वैध और अवैध खानों के लिए बोर्ड और सीमा ज्ञान के आदेश दिए गए हैं. वैध खानों के आगे अब प्रशासन की तरफ से पिलर बनाए जाएंगे. भारत में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है. रोजाना सैकड़ों, हजारों की संख्या में वाहन जब्त किए जाते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन के खिलाफ गाइडलाइन भी जारी की हुई है. लेकिन इन सबके बावजूद भी इस पर रोक नहीं लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details