नागौर.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुष्मीत विश्वास सोमवार को नागौर जिले के डीडवाना दौरे पर रहे. इस मौके पर उन्होंने डीडवाना पुलिस थाना और वृताधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही डीडवाना सर्किल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों और परिवादों की समीक्षा की.
सुष्मित विश्वास का डीडवाना दौरा इस दौरान एडीजी ने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को कानून की पालना हर हाल में सुनिश्चित करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि कानून के साथ ही शांति व्यवस्था कायम करके ही समाज को अपराध और भयमुक्त किया जा सकता है. एडीजी सुष्मीत विश्वास ने कहा कि पुलिसकर्मियों को समाज से परस्पर संवाद और सहयोग का रवैया रखना चाहिए. पुलिसकर्मियों को शिष्ट आचरण का व्यवहार करना चाहिए और फरियादयों की त्वरित सुनवाई कर उनकी समस्याएं दूर करने चाहिए.
यह भी पढ़ें.पायलट कैंप का उम्दा प्रदर्शन, पंचायत चुनाव में 80 तो निकाय चुनाव में 100 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट
एडीजी पुलिस ने निर्देश दिए कि कानून का उल्लंघन करने और अपराध पर पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानी. एडीजी ने सीएलजी समिति के सदस्यों की भी बैठक ली. जिसमें उन्होंने कानून और शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने जनसुनवाई भी करते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी और पुलिस अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें.अलविदा 2020 : राजस्थान ने कोरोना से यूं लड़ी 'जंग'...विख्यात हो गए भीलवाड़ा और रामगंज मॉडल
साइबर क्राइम के बारे में पूछे गए सवाल पर एडीजी ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस को अपडेट किया जा रहा है. साथ ही सभी जिलों ओर थानों के अधिकारियों को साइबर क्राइम से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी के साथ लाडनूं, डीडवाना, कुचामन और मकराना थाना अधिकारियों की मौजूद रहे.