राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: राजकीय चिकित्सालय का अपर जिला सेशन न्यायाधीश ने किया औचक निरीक्षण - Nagaur News

मकराना के राजकीय चिकित्सालय का बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अपर जिला सेशन न्यायाधीश रामदेव सान्दू और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र प्रताप बेनीवाल ने औचक निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर न्यायाधीश ने प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Makrana Government Hospital,  मकराना राजकीय चिकित्सालय
मकराना राजकीय चिकित्सालय

By

Published : Dec 18, 2019, 11:39 PM IST

मकराना (नागौर).राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बुधवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश रामदेव सांदू और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र प्रताप बेनीवाल मकराना के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में अनेक प्रकार की कमियां नजर आई. जिसमें सुधार को लेकर प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अपर जिला सेशन न्यायाधीश ने किया औचक निरीक्षण

वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए अपर जिला सेशन न्यायधीश रामदेव ने बताया कि मकराना अस्पताल का अच्छा भवन बना हुआ है. लेकिन इसका फायदा आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उन्होने यहां पर प्रवास नहीं होने के कारणों की जानकारी ली. रामदेव ने चिकित्सालय में डिलेवरी नहीं होने के मामले की जांच करवाए जाने की बात कही. साथ ही इस पूरे प्रकरण से उच्च न्यायालय को अवगत करवाने की जानकारी दी.

पढ़ें- चूरूः करोड़ों की ठगी का आरोपी कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश

रामदेव ने बताया कि यहां पर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इसका मुख्य कारण यहां पर चिकित्सकों के साथ सभी कर्मचारियों के पद रिक्त होना है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जो संस्थागत प्रसव होने चाहिए वो भी नहीं हो पा रहे हैं. रामदेव ने बताया कि निरीक्षण की प्रगति रिपोर्ट बनाकर उच्च न्यायालय को प्रेषित की जाएगी. वहीं, व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर न्यायाधीशों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details