मकराना (नागौर).राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बुधवार को अपर जिला सेशन न्यायाधीश रामदेव सांदू और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र प्रताप बेनीवाल मकराना के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में अनेक प्रकार की कमियां नजर आई. जिसमें सुधार को लेकर प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए अपर जिला सेशन न्यायधीश रामदेव ने बताया कि मकराना अस्पताल का अच्छा भवन बना हुआ है. लेकिन इसका फायदा आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उन्होने यहां पर प्रवास नहीं होने के कारणों की जानकारी ली. रामदेव ने चिकित्सालय में डिलेवरी नहीं होने के मामले की जांच करवाए जाने की बात कही. साथ ही इस पूरे प्रकरण से उच्च न्यायालय को अवगत करवाने की जानकारी दी.