नागौर.जिले में चूना भट्टों पर नाबालिग बच्चों से काम करवाने के मामले में नागौर के खींवसर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. साथ ही चूना भट्टे पर कम उम्र के बच्चों से काम करवाने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
साथ ही 9 बच्चों को मुक्त करवाया गया है. वहीं इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर इनके पुनर्वास के इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस की मानव तस्करी विरोधी व गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ, खींवसर थाना पुलिस और श्रम विभाग की अलग-अलग टीमों ने खींवसर में होटलों, ढाबों और चूना भट्टों पर जांच की.
जहां 9 बच्चे चूना भट्टे पर काम करते हुए पाए गए. जिसके बाद इन बच्चों को मुक्त करवाकर गणनायक मिनरल्स एंड कैमिकल के मालिक मनोज कुमार चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं इन बच्चों का रिकार्ड मिसिंग पर्सन की वेबसाइट से मिलाया जाएगा.