नागौर.जिले में चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया था. इस मामले में जिले के दो थानाधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, जिसको लेकर अब विरोध शुरू हो गया है. शनिवार को थानाधिकारियों के समर्थन में मेड़ता बाजार बंद रखा गया. साथ ही मेड़ता के सर्वसमाज ने बीकानेर में मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी पर आरोपी का साथ देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
चोरी का आरोपी बस से खूद कूदा :मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी को बीकानेर से मेड़ता सिटी पुलिस थाने के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल दस्तयाब कर बस से ला रहे थे. इस दौरान मूंडवा के पास आरोपी राजूराम चलती बस से कूद गया और बीकानेर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसमें पुलिस को दोष देना गलत है.