राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत, थानाधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, समर्थन में मेड़ता बाजार बंद - Rajasthan Hindi News

नागौर में पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी की मौत के बाद थानाधिकारियों (Accused of Theft dies in Police custody) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इसके विरोध में शनिवार को मेड़ता बाजार बंद रखा गया.

Merta Bazar Bandh
Merta Bazar Bandh

By

Published : Jun 10, 2023, 6:49 PM IST

नागौर.जिले में चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया था. इस मामले में जिले के दो थानाधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, जिसको लेकर अब विरोध शुरू हो गया है. शनिवार को थानाधिकारियों के समर्थन में मेड़ता बाजार बंद रखा गया. साथ ही मेड़ता के सर्वसमाज ने बीकानेर में मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी पर आरोपी का साथ देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

चोरी का आरोपी बस से खूद कूदा :मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी को बीकानेर से मेड़ता सिटी पुलिस थाने के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल दस्तयाब कर बस से ला रहे थे. इस दौरान मूंडवा के पास आरोपी राजूराम चलती बस से कूद गया और बीकानेर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसमें पुलिस को दोष देना गलत है.

पढ़ें. पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, आश्रितों को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा

आरोपी का साथ देने का आरोप मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग सहित आरएलपी नेताओं ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में धरना दिया और शव लेने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासन के साथ वार्ता हुई, जिसमें मेड़ता थानाधिकारी भजनलाल, मूंडवा थानाधिकारी रोशनलाल सहित 4 के खिलाफ हत्या का मामला करवाने की बात पर सहमति बनी. इसको लेकर मेड़ता के लोग विरोध कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता माणक सेन का आरोप है कि मेड़ता विधायक ने चोरी के आरोपी का साथ दिया है, जो सरासर गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details