नागौर. जिले के मेड़ता में 22 जून को हुई बुजुर्ग महिला छोटी देवी हत्याकांड मामले में इंसाफ की मांग के साथ शुरू हुई पैदल यात्रा गुरुवार को नागौर जिले के कुचामन सिटी पहुंची. यहां यात्रा में चल रहे लोगों ने थाने के बाहर सांकेतिक धरना दिया और रात्रि विश्राम किया.
गौरतलब है कि मेड़ता सिटी में 22 जून को 75 वर्षीय वृद्धा छोटी देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद पुलिस पर कार्रवाई के दौरान लापरवाही के आरोप लगे. साथ ही पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधिकारियों पर अभद्रतापूर्वक व्यवहार का भी आरोप लगाया. इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोग मेड़ता सिटी से पैदल यात्रा कर नागौर पहुंचे और एसपी श्वेता धनकड़ से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित पक्ष न्याय के लिए कर रहे पैदल यात्रा
मामले में 127 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप के साथ पीड़ित पक्ष के लोग नागौर से जयपुर तक की पैदल यात्रा पर हैं. इसके माध्यम से पीड़ित पक्ष के लोग मुख्यमंत्री और पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.