नागौर. राजस्थान के नागौर में बुटाटी धाम जाते समय तेजा स्थली के पास सड़क हादसा हो गया. खरनाल में गुरुवार दोपहर को सवारियों से भरी एक बोलेरो पिकअप (Butati Dham Rajasthan) पलटी खा गई. गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जेलएलएन अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
सदर पुलिस ने बताया कि टांकला गांव के रहने वाले सभी बूटाटी धाम जा रहे थे, तभी खरनाल में तेजा स्थली के पास एक बाइक सवार को बचाने के लिए पिकअप चालक अनियंत्रित हो गया और पिकअप पलटी खा गई. जिससे पिकअप सवार सभी लोग जख्मी हो गए. हादसे में घायल होने वालों में 3 साल का गजेंद्र, 30 साल की हवा, 20 साल की सुआ, 35 वर्षीय रूपा, 28 वर्षीय परमा, 65 साल की सरजू देवी, 69 साल के घेवरचंद, 50 साल की मोहनी देवी, 22 साल के पप्पूराम, 50 साल की बीचू देवी, 45 वर्षीय सीता, 32 साल के करणाराम और 61 साल की धापी देवी शामिल हैं.