राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में ACB की बड़ी कार्रवाई, SI को 11.36 लाख रुपए सहित पकड़ा - Rajasthan news

अजमेर एसीबी ने एसआई केसर सिंह को 11.36 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह रकम रिश्वत की है. जिसे आरोपी एसआई अपने गांव ले जा रहा था. एसीबी ने आरोपी की गाड़ी से 21 शराब की बोतलें भी बरामद की.

acb arrested si kesar singh,  acb arrested si kesar singh in nagaur,  acb arrested si kesar singh with 11.36 lakhs
ACB ने 11.36 लाख के साथ एसआई केसर सिंह को गिरफ्तार किया

By

Published : Aug 12, 2020, 3:37 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 6:45 AM IST

नागौर.एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खींवसर एसआई को 11.36 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये रकम रिश्वत की है. एसीबी ने आरोपी एसआई केसर सिंह को बाड़ी घाटी टोल नाके पर गिरफ्तार किया. एसआई रिश्वत की रकम लेकर अपने गांव जा रहा था. एसीबी ने आरोपी की गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद की.

एसआई रिश्वत की रकम लेकर अपने गांव जा रहा था

नागौर एसीबी के एएसपी रमेश मौर्य ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एसआई केसर सिंह नरूका ने खींवसर थाने में थानाधिकारी के पद पर रहते हुए रिश्वत की जो राशी ली थी, उसे लेकर वह गांव जा रहा है. मुखबीर की सूचना पर उन्होंने नागौर-अजमेर रोड पर स्थित बाड़ी घाटी टोल नाके पर केसरसिंह की गाड़ी रुकवाकर तलाशी ली. तलाशी में एसीबी को गाड़ी में 11.36 लाख रुपए मिले. बरामद रकम के बारे में जब एसआई केसर सिंह से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

पढ़ें:धौलपुर: पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 23 कार्टून बरामद

एसीबी को एसआई की गाड़ी से शराब की 21 बोतलें भी मिली. जिसके बारे में थांवला थाना पुलिस को सूचना दी गई. एसीबी की सूचना पर थांवला थाना पुलिस मौके पर पहुंची शराब की बोतलों को जब्त किया. इसके बाद केसर सिंह को भी थांवला थाना ले गई. एएसपी मौर्य ने बताया कि उनके पास अजमेर का भी अतिरिक्त चार्ज है और उन्होंने यह कार्रवाई अजमेर एसीबी कार्यालय की ओर से की है.

पूर्व सरपंच को भी अफीम के मामले में फंसाने का लगा था आरोप

एसआई केसर सिंह से विजिलेंस के एएसपी लालचंद ने गत शुक्रवार को नागौर के सदर थाने में पूछताछ की थी. केसर सिंह पर आरोप था कि उसने माणकपुर के पूर्व सरपंच मुन्नाराम को अफीम के झूठे मामले में फंसाया और साढ़े चार लाख रुपए भी ले लिए. जब इस मामले की जानकारी डीजीपी के पास पहुंची तो दूसरे ही दिन विजिलेंस के एएसपी ने नागौर पहुंचकर केसरसिंह से पूछताछ की थी. इसके बाद नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने केसर सिंह को थानाधिकारी पद से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया था.

Last Updated : Aug 12, 2020, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details