राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में ACB की कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

नागौर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को डीडवाना में कनिष्ठ सहायक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी कनिष्ठ सहायक ने मस्टररोल के कमीशन भुगतान करने की एवज में मेट से 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था. परिवादी मेट की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

ACB action in Didwana, junior assistant arrested in Nagaur taking bribe
नागौर में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Dec 18, 2020, 10:44 PM IST

नागौर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को डीडवाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है. यह कनिष्ठ सहायक डीडवाना पंचायत समिति की कलवानी पंचायत में कार्यरत था और उसने मेट से मस्टरोल के कमीशन का भुगतान करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसी दौरान नागौर एसीबी (ACB) ने उसे 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.

नागौर में एसीबी की कार्रवाई

परिवादी मेट नागरमल मेघवाल ने एसीबी को एक शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसमें उसने बताया था कि पिछले 2 पखवाड़े का मस्टरोल जारी करने की एवज मे कमीशन का भुगतान की डिमांड कर रहा था और मस्टरोल जारी करने पर ग्राम पंचायत कलवानी का कनिष्ठ सहायक विकास कुमार, उससे 20 हजार की रिश्वत मांग रहा है.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: खनिज विभाग के रिश्वतखोर अधिकारियों को कोर्ट ने भेजा जेल

जिसके बाद नागौर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया और उसके बाद शुक्रवार को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने नागौर रोड पर जल भवन के पास जाल बिछाकर उसे 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. अब एसीबी आरोपी को लेकर नागौर रवाना हो गई है, जहां कल उसे अजमेर एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details