राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकान का पट्टा बनाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सहायिका के पति ने ली पांच हजार की रिश्वत, एसीबी ने दबोचा - Nagaur News

नागौर में एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सहायिका के पति को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक व्यक्ति के मकान का पट्टा बनाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेते समय एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार, ACB arrested village development officer

By

Published : Nov 20, 2019, 5:37 PM IST

नागौर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नागौर के ढिंगसरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सहायिका के पति को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों ने नंदवानी गांव निवासी महेंद्र सिंह से मकान का पट्टा बनाने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सहायिका के पति गिरफ्तार

एसीबी एएसपी रमेश मौर्य ने बताया कि ढिंगसरा ग्राम पंचायत के नंदवानी गांव निवासी महेंद्र सिंह ने शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सेवाराम और रोजगार सहायिका का पति सुमेर राम उसके मकान का पट्टा बनाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं.

पढ़ें-बाड़मेर: सिरोही एसीबी की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा

जिसका सत्यापन करवाने पर शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद बुधवार को परिवादी ने ढिंगसरा गांव के आईटी केंद्र में दोनों आरोपियों को जैसे ही रिश्वत की राशि दी तो एसीबी टीम ने सेवाराम और सुमेरराम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दोनों आरोपियों को नागौर एसीबी कार्यालय लाया गया.

परिवादी महेंद्र सिंह का कहना है कि पट्टा बनाने के लिए उसने अर्जी लगाई थी उसके बाद से ग्राम विकास अधिकारी उसे चक्कर लगवा रहा था. पहले उसने 10 हजार रुपए की रिश्वत पट्टा बनाने के लिए मांगी थी. जिसके बाद 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था. एसीबी टीम का कहना है कि ट्रैप की कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details