राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB action in Nagaur: रोडवेज में बसों की मंथली: 20 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

राजस्थान रोडवेज में अनुबंध की बसें लगाने की एवज में मंथली लेने के आरोप नागौर के एक बाबू पर लगे हैं. एसीबी ने नागौर रोडवेज के बाबू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ACB action in Nagaur, Roadways clerk arrested taking bribe for contractual buses
रोडवेज में बसों की मंथली: 20 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2023, 5:00 PM IST

नागौर. जोधपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते रोड़वेज के बाबू गोपालराम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसमें नागौर रोडवेज की मुख्य प्रबंधक उषा चौधरी की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है. जोधपुर एसीबी के निरीक्षक मनीष वैष्णव ने बताया कि परिवादी हरिप्रसाद ने नागौर रोडवेज में अनुबंध पर 7 बसें लगा रखी हैं. परिवादी बार-बार मंथली बढ़ाये जाने से परेशान था. हर बस के लिए मंथली 2000 रुपए मांगने पर परेशान होकर जोधपुर एसीबी को शिकायत की.

एसीबी ने सत्यापन किया. जिसके बाद एसीबी के निरीक्षक मनीष वैष्णव की टीम ने कार्रवाई की और रोडवेज बस स्टैंड के आगे ही परिवादी से 20 हजार रिश्वत लेते बाबू गोपालराम को गिरफ्तार किया. अब तक यह सामने आया है कि परिवादी से बाबू गोपालराम ने रोडवेज की मुख्य प्रबंधक उषा चौधरी के नाम से यह रिश्वत ली. उषा चौधरी की भूमिका की जांच की जा रही है. परिवादी ने बताया कि पहले 7 बसों के लिये प्रति बस 1000 रुपए मंथली ली जाती थी, जिसे बढ़ाकर प्रति बस 2000 कर दिये.

पढ़ें:ACB Action in Jaisalmer: एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद किया 7 लाख से ज्यादा कैश

आखिर में मान मनुहार पर प्रति माह 10 हजार की मंथली तय हुई और आज दो माह की मंथली 20 हजार लेते बाबू गोपालराम को गिरफ्तार किया है. एक खुलासा यह भी हुआ है कि बसों को अच्छे रुट में लगाने के लिये भी प्रति बस 10 हजार की डिमांड की जाती थी. अब एसीबी की टीम नागौर रोडवेज की मुख्य प्रबंधक उषा चौधरी की भूमिका कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details