नागौर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नागौर ने मंगलवार को नागौर शहर (ACB Action in Nagaur) के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत इंजीनियरिंग सुपरवाइजर प्रकाश चंद को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नागौर एसीबी अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ता के कनेक्शन में नाम बदलने और लोड बढ़ाने के एवज में प्रकाश चंद ने परिवादी से 25 हजार रुपए की मांग की थी.
इसमें से 15000 हजार रुपए बिजली विभाग में डिमांड के लिए जमा होने थे. वहीं बाकी की राशी रिश्वत के रूप में ली गई थी. जिस पर नागौर एसीबी की टीम ने कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी और अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में नागौर ACB निरीक्षक सुशीला विश्नोई और मोहन सिंह के नेतृत्व में नागौर शहर एईएन ऑफिस में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.