राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

AAP targets Modi government: जब से मोदी सरकार आई है, आंतकी गतिगिधियां बढ़ी हैं: कीर्ति पाठक - AAP targets Modi government

नागौर में आम आदमी पार्टी की अजमेर संभाग समन्वयक कीर्ति पाठक ने कहा (AAP targets Modi government) कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने और कानून व्यवस्था को खत्म करने का काम किया है.

AAP Kirti Pathak in Nagaur, targets Modi government
जब से मोदी सरकार आई है, तब से आंतकी गतिगिधिया बढ़ीं हैं: आम आदमी पार्टी

By

Published : Jun 5, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 4:47 PM IST

नागौर. आम आदमी पार्टी की अजमेर संभाग समन्वयक कीर्ति पाठक रविवार को नागौर दौरे पर (AAP Kirti Pathak in Nagaur) रहीं. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने नव शिवबाड़ी से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. पाठक ने इस दौरान कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं.

कीर्ति पाठक ने कहा जन्मघुंटी से लेकर कफन तक आम आदमी सरकार को टैक्स देता है. देश के हालात तो यह हैं कि माचिस खरीदने पर भी टैक्स देता पड़ता है. आम आदमी पार्टी की पंजाब व दिल्ली में सरकार है, जहां जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, ईलाज, महिलाओं को यात्रा सब मुफ्त है. क्योंकि अरविंद केजरीवाल जनता के टैक्स के पैसों से भ्रष्टचार नहीं करता. सभी बुनियादी सुविधाऐं मुफ्त देने के बावजूद इकलौती दिल्ली सरकार फायदे में है. बाकी पूरे देश की तमाम सरकारें घाटे में हैं.

आम आदमी पार्टी ने बोला मोदी सरकार पर जुबान हमला... जानिए क्या कहा...

पढ़ें:महेश जोशी के बेटे पर दुष्कर्म का मामला: 'आप' ने सरकार को घेरा, बेनीवाल बोले मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए

पाठक ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार धारा 370 हटाने का बार-बार क्रेडिट ले रही (AAP Kirti Pathak on Article 370) है. लेकिन सच्चाई तो यह है कि कश्मीर में आज भी मासूम नागरिक मारे जा रहे हैं. आंतकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन अब वो समय आ गया है कि जब इनके खिलाफ आवाज उठाई जाए. क्योंकि राजस्थान का भी एक बच्चा वहां शहीद हो गया है.

पढ़ें:AAP in Rajasthan: आम आदमी पार्टी 3 महीने में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर खड़ा करेगी संगठन, घेरेगी सरकार को-मिश्रा

पाठक ने कहा कि क्या मोदी सरकार बता सकती है कि आखिर उस बच्चे का क्या कसूर था या उसकी पत्नी का क्या कसूर था. वहां की स्थिति मोदी राज वाली यह सरकार सुधार नहीं पा रही है. देश में जब से मोदी सरकार आई है, तब से आंतकी गतिविधियां बढ़ी हैं. प्रधानमंत्री कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. मोदी सरकार ने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने और कानून व्यवस्था को खत्म करने का काम किया है. भाजपा हो या कांग्रेस इनको यह बताना होगा कि जितनी आपके नेताओं की जान की कीमत है, उतनी ही आम जनता की जान कीमती है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details