नागौर. जहां एक ओर कोरोना वायरस के खौफ से दुनियाभर के लोग परेशान है. वहीं, विदेश से नागौर जिला मुख्यालय पर एक शख्स ने लोगों को सकते में डाल दिया. दरअसल नागौर के विसायतों के मोहल्ले में विदेश यात्रा से सीधा नागौर अपने ससुराल जा पहुंचा. सूचना मिलने पर युवक को कोतवाली थाना पुलिस ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि नागौर के विसायतों के मोहल्ले में सऊदी अरब की विदेश यात्रा कर सीधा नागौर अपने ससुराल पहुंच गया था. यह शख्स जयपुर से नागौर तक के जगह प्राइवेट वाहनों के जरिए कहीं दूर पैदल सफर करके अपने ससुराल पहुंचा था और यहां पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी नहीं दी.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित सुजानगढ़ का रहने वाला शख्स अपने ससुराल नागौर विसायतों के मोहल्ले में अपनी बीवी और बच्चों से मिलने जयपुर से चलकर नागौर पहुंच गया. इस बीच किसी अन्य ने इसकी सूचना नागौर जिले के अधिकारियों को दे दी. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इसको लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
विदेश से लौटे युवक ने बताया कि वो 22 मार्च को सऊदी अरब से मुंबई पहुंचा था और उसके बाद बस में सफर करके 31 यात्रियों के साथ जयपुर पहुंचा था. जयपुर में उसने अपना चेकअप भी कराया था और उसके बाद शुक्रवार को जयपुर से प्राइवेट वाहनों के जरिए कुछ स्थानों पर पैदल चलकर और दूसरे संसाधनों के जरिए नागौर के लिए रवाना हुआ और देर रात नागौर पहुंच गया.