नागौर. जिले के डीडवाना तहसील के मौलासर थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने दरिंदगी की हद पार कर दी. आरोपी पीड़िता के साथ 6 माह तक दुष्कर्म करता रहा, जिससे उसके 4 माह का गर्भ ठहर गया. आरोपी भंवरलाल पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है और पीड़िता उसके खेत में पशु चराने का काम करती थी.
इसी दौरान आरोपी ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता के पेट में जब दर्द होने लगा. इस पर परिजन उसे अस्पताल दिखाने ले गए. वहां जैसे ही डॉक्टर ने पीड़िता के 4 माह का गर्भ होने की बात कही तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिजनों ने मौलासर थाने में आरोपी भंवरलाल के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है.