मकराना (नागौर). जिले के मकराना थाना क्षेत्र के बुडसु टोल नाका के पास गुरुवार सुबह बोलेरो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मकराना पुलिस के अधिकारी मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय विकास शर्मा पुत्र रामकल्याण शर्मा निवासी आंधी बटहरी थाना जमरावगढ़ जयपुर के रूप में हुई है. मृतक जोधपुर से बाइक पर आ रहा था. जब वह बुडसू टोल नाका के पास पहुंचा तो उसकी एक बोलेरो से टक्कर हो गई. इस टक्कर के साथ ही बाइक पर सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.