राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: ट्रांसफार्मर में आग लगने से मची अफरा-तफरी...क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित

नागौर के दिल्ली दरवाजा स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई. वहीं विद्युत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर को ठीक करने का काम किया जा रहा है.

Transformer caught fire in Nagaur, Nagaur latest Hindi news
ट्रांसफार्मर में लगी आग

By

Published : Jan 31, 2021, 11:00 PM IST

नागौर. शहर के दिल्ली दरवाजा इलाके के सरकारी बस स्टैण्ड के पास रविवार को ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा. जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने अजमेर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय और नगर परिषद के दमकल को दी.

ट्रांसफार्मर में लगी आग

दमकल के पहुंचने तक ट्रांसफार्मर जल रहा था. आग बुझाने के दौरान ट्रांसफार्मर में से चिंगारी निकलना शुरू को गई. जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इससे ट्रांसफार्मर के आस-पास मौजूद लोग भाग खड़े हुए. आग काबू में नहीं आती देख दुकानदार अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे गए और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कराई.

पढ़ें-कोटपूतली में छांपाला भैरू बाबा मंदिर में जमकर बरसा आस्था का सैलाब, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस और शहर के विद्युत कर्मचारियों की टीम भी पहुंची. कुछ देर बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया. वहीं ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई थी. जहां विद्धुत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर को ठीक कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details