राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में 95 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कुल आंकड़ा पहुंचा 3,978 पर - नागौर में कोरोना

नागौर जिले में बुधवार को 95 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,978 पहुंच गई है. वहीं अब तक जिले में 44 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है और 3,243 मरीज ठीक होकर अपने घर को लौट चुके हैं.

nagore news, corona in nagore
नागौर में 95 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Sep 16, 2020, 9:01 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 95 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में 122 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 3,978 तक जा पहुंची है. कोरोना संक्रमण के 691 मरीजों का उपचार जारी है. अब तक 44 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 3,243 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

नागौर में 95 नए कोरोना मरीज मिले

जिले में बुधवार को आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 16 मेड़ता में 25, मूंडवा में 6, लाडनूं में 10, मकराना में 16, परबतसर में 8, रियाबड़ी में 3, डेगाना में एक, डीडवाना में 3 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले के कोविड सेंटर मे 28 मरीजों का उपचार जारी है. नागौर में 5, मेड़ता में 10, डीडवाना में 7, परबतसर में 6, मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इन दिनों बढ़ोतरी देखने को मिली है, क्योंकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन 1,000 से भी ज्यादा सैंपल ले रही है. इस प्रक्रिया के कार्य में तेजी आने के कारण पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें-Special : अलवर में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार, अस्पतालों में हो सकती है ऑक्सीजन की कमी

जेएलएन अस्पताल में स्थापित आरटीपीसीआर लैब में प्रतिदिन सैंपलों की जांच की क्षमता अब 1000 से भी ज्यादा बढ़ाई जा चुकी है. जिले में अब तक 95,695 सैंपल लिए जा चुके हैं. नागौर में 129, कुचामन में 09, डीडवाना 106, डेगाना में 31, जायल में 35, लाडनू में 77, मकराना में 43, मेड़ता में 79, मूंडवा में 62, परबतसर में 26, रियांबड़ी इलाके में 19, कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार जारी है. वर्तमान में 616 कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details