नागौर. जिले में माली समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान 94 जोड़े हमसफर बने. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ लग गई. आलम ये हुआ, कि डीडवाना-नागौर हाईवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और रूट डायवर्ट करना पड़ा.
माली समाज के द्वितीय विवाह सम्मेलन में 94 जोड़े बने हमसफर नागौर-जोधपुर हाईवे से बारात चेनार के सरकारी स्कूल मैदान प्रांगण में पहुंची. जहां कार्यक्रम और वरमाला के पश्चात शुभ लगन में पाणीग्रहण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान 94 वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए अध्यक्ष रामस्वरूप पवार, नागौर से पूर्व विधायक हाजी हबीबुर्रहमान, विधायक मोहन राम चौधरी, हैदराबाद माली समाज के अध्यक्ष रामपाल देवड़ा सहित माली समाज के लोग पहुंचे.
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया, कि इस बार 94 वर-वधु का रजिस्ट्रेशन किया गया. सोमवार को हनुमानबाग से सभी 94 दूल्हे की बारात एक साथ बैंड-बाजों के साथ निकलेगी.
इसके लिए रविवार को पीपाड़, भोपालगढ़, बालोतरा के माली समाज के लोगों की ओर से डांडिया नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार ने बताया कि सामाजिक एकता के लिए यह कार्य कर रहे हैं. सम्मेलन में एकजुटता का संदेश भी दिया जा रहा है. समाज को एक पटरी पर लाने, कुरीतियों को दूर करने का मुख्य मकसद है.
यह भी पढ़ें- नागौर: मकराना में आयोजित लोक अदालत में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण
इस मौके पर नागौर विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ती खर्चीली शादियों से दूर रहने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आज के दौर में अति आवश्यक है. इससे समाज को एक पटरी पर लाने और कुरीतियों को दूर करने का अवसर मिलता है. सामूहिक विवाह सम्मेलन में डीडवाना, कुचेरा, बुटाटी, भोपालगढ़ सहित विवाह सम्मेलन में शामिल बरातियों को हेलमेट वितरण किया जाएगा.