नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए कोरोना वॉरियर्स आमजन की सेवा में जुटे हैं. वहीं भामाशाह राहत कार्यों के लिए खुले हाथ से सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के डीडवाना में 91 साल के रिटायर्ड कैप्टन खेताराम भाकर ने शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के राहत कोष में एक-एक लाख रुपए का सहयोग दिया है.
डीडवाना के खेताराम भाकर ने जवानी में देश की सीमाओं पर ड्यूटी करते हुए दुश्मन से लोहा लिया और सेना में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद सामाजिक कार्यों और गतिविधियों में सक्रिय रहे. लेकिन अब जब देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो, उन्होंने डीडवाना बार संघ के अध्यक्ष हरिसिंह बलारा के सामने कोविड-19 राहत कोष में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की. जिस पर बार संघ के अध्यक्ष हरिसिंह बलारा उन्हें एडीएम कार्यालय लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के कोविड-19 राहत कोष में एक-एक लाख रुपए के चेक एडीएम प्रभातीलाल जाट को सौंपे.