राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः 91 साल के रिटायर्ड कैप्टन ने राज्य और केंद्र के कोरोना राहत कोष में दिए 1-1 लाख रुपए - नागौर में कोरोना का असर

नागौर के 91 साल के रिटायर्ड कैप्टन खेताराम भाकर ने जवानी के दिनों में देश की सीमा पर दुश्मन से लोहा लिया और अब कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख रुपए का अंशदान दिया हैं.

नागौर न्यूज, नागौर में कोरोना का असर, रिटायर्ड कैप्टन खेताराम भाकर का दान, nagore news, effect of corona in nagore, caption khetaram bhakar donation
मदद के लिए आगे आए 91 साल के रिटायर्ड कैप्टन

By

Published : Apr 24, 2020, 12:06 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए कोरोना वॉरियर्स आमजन की सेवा में जुटे हैं. वहीं भामाशाह राहत कार्यों के लिए खुले हाथ से सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के डीडवाना में 91 साल के रिटायर्ड कैप्टन खेताराम भाकर ने शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के राहत कोष में एक-एक लाख रुपए का सहयोग दिया है.

मदद के लिए आगे आए 91 साल के रिटायर्ड कैप्टन

डीडवाना के खेताराम भाकर ने जवानी में देश की सीमाओं पर ड्यूटी करते हुए दुश्मन से लोहा लिया और सेना में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद सामाजिक कार्यों और गतिविधियों में सक्रिय रहे. लेकिन अब जब देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो, उन्होंने डीडवाना बार संघ के अध्यक्ष हरिसिंह बलारा के सामने कोविड-19 राहत कोष में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की. जिस पर बार संघ के अध्यक्ष हरिसिंह बलारा उन्हें एडीएम कार्यालय लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के कोविड-19 राहत कोष में एक-एक लाख रुपए के चेक एडीएम प्रभातीलाल जाट को सौंपे.

पढ़ेंःरियलिटी चेकः पाक विस्थापितों के लिए नाकाफी है गहलोत सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन

वहीं, 91 साल की उम्र में भी कैप्टन खेताराम भाकर का देश और देशवासियों के प्रति प्यार देख एडीएम प्रभातीलाल जाट भावुक हो गईं. जिसके बाद उन्होंने कैप्टन खेताराम भाकर को खड़े होकर सलाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details