नागौर. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नागौर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 85 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने क्षेत्र में सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है.
नागौर में 25, मूंडवा में 33, डेगाना में 17, मेड़ता में 5, लाडनूं में 3 और लाडनूं परबतसर में एक-एक मरीज मिला है. जिले में अब तक के कोरोना से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो कुल 2604, मरीज पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 2089 स्वस्थ भी हो चुके हैं. अभी भी कोरोना संक्रमण के जिले में 452 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.