राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर पुलिस की कार्रवाई: कार में ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की चांदी जब्त

नागौर की खींवसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार में ले जाई जा रही 82 किलोग्राम चांदी जब्त की है. चांदी का परिवहन कर रहे लोग पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

82 kg of silver seized in Nagaur
60 लाख रुपए की चांदी जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 11:07 PM IST

नागौर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आचार संहिता लागू किए जाने के बाद से पुलिस प्रशासन एक्टिव है. इतना ही नहीं इसके साथ ही इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय है. चुनाव में धनबल का दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस लगातार कड़ी नजर रख रही है. इसी क्रम में खींवसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार को सीज कर 82.170 किलोग्राम चांदी जब्त की है. बाजार में चांदी की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

खींवसर थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जोधपुर से नागौर जा रही कार को रूकवाने के बाद तलाशी ली गई. कार में चांदी मिली. पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. पुलिस ने कार से 82.170 किलो ग्राम चांदी को जब्त कर लिया. इस चांदी की बाजार कीमत 60 लाख रुपए बताई गई है. कार में जोधपुर निवासी सोनू पुत्र जगदीश सोनी व सौरभ पुत्र जगदीश सोनी सवार थे.

पढ़ें:Police and FST in action: पुलिस व एफएसटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घंटे में 30.51 लाख की नकदी जब्त

इन्होंने चांदी के आईटम के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज व बिल पेश नहीं किए. जिस पर धारा 102 सीआरपीसी में चांदी को जब्त कर जांच शुरू की गई है. इसके अलावा जिस वाहन में वे ये चांदी ले जा रहे थे, उसके कागजात नहीं होने के चलते इसे जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details