राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: CORONA के 80 नए मामले आए सामने, जिले में 427 सक्रिय मरीज - नागौर में कोरोना अपडेट

नागौर जिले में कोरोना मामलों में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 80 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2,817 तक पहुंच गया है.

राजस्थान न्यूज, नागौर न्यूज, Nagaur news, rajasthan news
नागौर में कोरोना के अब तक 2,817 केस आए सामने

By

Published : Sep 3, 2020, 9:50 PM IST

नागौर: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी के साथ गुरुवार को जिले में कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं. नागौर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 27 मामले सामने आए. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,817 तक पहुंच गया है. इसी बीच राहत की बात ये भी है कि जिले में 2,347 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, लेकिन अभी भी कोरोना के 427 सक्रिय मामले हैं.

नागौर में कोरोना के अब तक 2,817 केस आए सामने

जिले में कोरोना के कारण 43 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में गुरुवार को सामने आए कोरोना के 80 मामलों में से 27 नागौर शहर के और आसपास के गांवों के हैं. जबकि मूंडवा में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं. लाडनूं, मेड़ता और जायल में 6-6 मरीज मिले हैं. वहीं डीडवाना में 5 और डेगाना में 8 संक्रमित मरीज मिले हैं.

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 77,861 सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. इनमें से अभी भी 2,846 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. साथ ही गुरुवार को भी 1,123 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. जिले में कोरोना की दर 3.62 फीसदी, मृत्युदर 1.53 फीसदी और रिकवरी रेट 83.32 फीसदी है.

पढ़ें:Covid-19 Update: राजस्थान में 705 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 85 हजार के पार...अब तक 1,088 मौतें

नागौर में भूणी के मूर्तिकारों के आर्टिजंस कार्ड बनाने के लिए 4 सितंबर को लगेगा शिविर...

नागौर जिले के भूणी गांव के मूर्तिकारों की मदद के लिए अब प्रशासन ने हाथ आगे बढ़ाया है. जिला उद्योग केंद्र की ओर से भूणी गांव के मूर्तिकारों के आर्टिजंस कार्ड बनाने के लिए गांव में ही विशेष शिविर लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details