नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में नागौर में कोरोना के 78 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
जबकि संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है. वहीं जिले में अब तक 805 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 78 नए मरीज मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 30 मरीज नागौर ब्लॉक में सामने आए हैं. जबकि मेड़ता में 23 और डीडवाना में 12 नए मरीज मिले हैं.
इसी तरह मूंडवा में 7, जायल में 3 और रियांबड़ी, कुचामन और डेगाना में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 5,922 तक पहुंच गया है. इनमें से 53 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 5,064 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
पढ़ें:पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया 68 लाख के कार्यों का किया लोकार्पण
हालांकि अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 805 एक्टिव मरीज हैं, जबकि बुधवार को कोरोना से 145 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या के लिहाज से नागौर पहले पायदान पर है. जहां 198 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं, जबकि कुचामन में 65, मकराना में 46, मेड़ता में 160, डीडवाना में 100, लाडनूं में 8, डेगाना में 45, जायल में 32, परबरसर में 42, मूंडवा में 62 और रियांबड़ी में 47 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.