राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

70 साल की भंवरी लुटेरे से भिड़ी, गले पर चाकू से वार कर डेढ़ तोला सोने की कंठी ले भागा बदमाश - 70 year old Bhanwari Fight with Crook

नागौर के भाकरोद में 70 साल की भंवरी देवी से लूट हो गई. यहां लुटेरे ने भंवरी देवी के गले पर (Nagaur Crime News) चाकू से वार कर दिया. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. बदमाश पानी पीने के बहाने घर में घुसा था.

The Crook Ran Away With One And A Half Tola Of Gold
70 साल की भंवरी लुटेरे से भिड़ी

By

Published : Sep 30, 2022, 4:03 PM IST

नागौर. जिले के भाकरोद गांव की रहने वाली 70 साल की भंवरी देवी एक लुटेरे से भिड़ गई. इस दौरान चाकू के वार से (Bhanwari Devi Injured in Fight with Crook) वो घायल हो गई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. वहीं, लुटेरे ने चाकू के वार के बाद भंवरी देवी के गले में पहनी डेढ़ तोला वजनी सोने की कंठी लूट ली और भाग गया. भागरोद गांव के एक बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे की फोटो कैद हो गई. वहीं, खींवसर पुलिस अब लुटेरे की तलाश में जुटी है.

दरअसल, भाकरोद गांव के देवासियों के मोहल्ले में रहने वाली 70 साल की भंवरी देवी शुक्रवार को घर पर अकेली थी. तभी एक फेरी वाला युवक भंवरी देवी के घर के बाहर पहुंचा और पीने का पानी मांगने लगा. भंवरी पानी लेने घर के अंदर गई तो पीछे से युवक भंवरी को घर में अकेला देखा पीछे-पीछे अंदर घुसा और चाकू भंवरी देवी के गले पर रख गले में पहनी सोने की चेन तोड़ने लगा. इस दौरान भंवरी देवी ने लुटेरे को धक्का देने के साथ उससे हाथापाई करने लगी.

70 साल की भंवरी लुटेरे से भिड़ी, सुनिए क्या कहा...

पढ़ें :Bikaner Police Action: 3 तस्कर गिरफ्तार, ऐसे कर रहे थे शराब की तस्करी

इस बीच लुटेरे ने भंवरी देवी पर चाकू से कई वार किए, जिससे गले और हाथ पर कट लग गए. वहीं, लुटेरे ने गले में पहनी The Crook Ran Away With One And A Half Tola Gold) सोने की कंठी तोड़ डाली और वहां से भाग गया. घायल भंवरी देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. खींवसर पुलिस अब लुटेरे के फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details