नागौर. जिले के भाकरोद गांव की रहने वाली 70 साल की भंवरी देवी एक लुटेरे से भिड़ गई. इस दौरान चाकू के वार से (Bhanwari Devi Injured in Fight with Crook) वो घायल हो गई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. वहीं, लुटेरे ने चाकू के वार के बाद भंवरी देवी के गले में पहनी डेढ़ तोला वजनी सोने की कंठी लूट ली और भाग गया. भागरोद गांव के एक बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे की फोटो कैद हो गई. वहीं, खींवसर पुलिस अब लुटेरे की तलाश में जुटी है.
दरअसल, भाकरोद गांव के देवासियों के मोहल्ले में रहने वाली 70 साल की भंवरी देवी शुक्रवार को घर पर अकेली थी. तभी एक फेरी वाला युवक भंवरी देवी के घर के बाहर पहुंचा और पीने का पानी मांगने लगा. भंवरी पानी लेने घर के अंदर गई तो पीछे से युवक भंवरी को घर में अकेला देखा पीछे-पीछे अंदर घुसा और चाकू भंवरी देवी के गले पर रख गले में पहनी सोने की चेन तोड़ने लगा. इस दौरान भंवरी देवी ने लुटेरे को धक्का देने के साथ उससे हाथापाई करने लगी.