नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में 70 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,128 हो गई है. जबकि संक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आज भी 700 से ऊपर रहा. कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 45 हो गया है.
नागौर में कोरोना के 70 नए मामले चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 70 कोरोना संक्रमित में सबसे ज्यादा 33 मरीज नागौर ब्लॉक के हैं. जबकि निकटवर्ती मूंडवा कस्बे में 14 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. परबतसर, डीडवाना में 6-6, डेगाना में 5, लाडनूं में तीन और जायल, कुचामन और मकराना ब्लॉक में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है.
पढ़ें- चुनाव: पहले चरण में 1003 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे नामांकन पत्र
नागौर में 3,350 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 733 सक्रिय संक्रमित मरीज अभी मौजूद हैं. वहीं, शुक्रवार को कुल 45 लोग स्वस्थ हुए हैं.
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर डीडवाना में एक बार फिर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. एसडीएम अंशुल सिंह ने व्यापारियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.47 फीसदी, मृत्युदर 1.09 फीसदी और रिकवरी रेट 81.15 प्रतिशत है.