राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में वैक्सीनेशन: कोविड शील्ड की 4180 और कोवैक्सीन की 9740 डोज शेष, अब तक 60.22% टीकाकरण - नागौर न्यूज

कोरोना वैक्सीनेशन में नागौर पूरे राजस्थान में अव्वल रहा. अब जिले में वैक्सीनेशन के लिए डोज खत्म होने वाली हैं. अब तक जिले के 8 लाख 24 हजार 329 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इस लिहाज से नागौर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला जिला बन गया है. नागौर में अभी कोविड शील्ड की 4180 डोज और कोवैक्सीन की 9740 डोज बची हैं.

vaccination in nagaur,  nagaur news
नागौर में वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 30, 2021, 12:54 AM IST

नागौर. कोरोना वैक्सीनेशन में नागौर पूरे राजस्थान में अव्वल रहा. अब जिले में वैक्सीनेशन के लिए डोज खत्म होने वाली हैं. अब तक जिले के 8 लाख 24 हजार 329 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इस लिहाज से नागौर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला जिला बन गया है. नागौर में अभी कोविड शील्ड की 4180 डोज और कोवैक्सीन की 9740 डोज बची हैं.

पढ़ें: जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार

टीकाकरण के प्रभारी डॉक्टर मुस्ताक अहमद ने बताया की जिले में व्यापक स्तर पर पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, जो मिसाल बना है. वहीं, चिकित्सकों की सजगता से जिले में 2% के आसपास ही वैक्सीन के डोज वेस्ट की श्रेणी में आए हैं. जिले में हेल्थ वर्कर 18 हजार 870 और फंट लाईन वर्कर को 18 हजार 571 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. तृतीय चरण मे जिले में 3 लाख 89 हजार का टारगेट मे दो लाख 97 हजार 618 लोगों ने टीकाकरण करवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया है.

नागौर में वैक्सीनेशन

इसके अलावा मतदाता सूची अनुसार जिले में 45 साल से 59 साल की आयु के 6 लाख 34 हजार 890 लोगों में से 3 लाख 34 हजार 890 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है. जिले में आज तकरीबन 90 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीकाकरण किया जा रहा है. वर्तमान मे जिले में 13 हजार के आसपास ही डोज बची हैं. देश में करोड़ों लोगों को जानलेवा महामारी कोरोना से बचाने के लिए व्यापक अनुसंधान प्रक्रिया के बाद टीका इजाद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details