राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में कोरोना के 55 नए मामले, आंकड़ा 3,883 - कुल आंकड़ा 3,883

नागौर में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 55 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3,883 पर पहुंच चुका है.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Nagaur News, rajasthan news
जिले में कोरोना से कुल 44 लोगों की मौत

By

Published : Sep 15, 2020, 9:40 PM IST

नागौर:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 55 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद नागौर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,883 पर पहुंच गया है. साथ ही जिले में अब तक कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़े के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 16 नागौर ब्लॉक के हैं, जबकि डीडवाना में 12 और मेड़ता में 11 नए मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा मकराना में 6, परबतसर में 5, कुचामन में 3 और जायल व मूंडवा में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है.

जिले में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े बढ़कर 3,883 हो गए हैं. हालांकि, इनमें से 3,147 स्वस्थ हो चुके हैं. लेकिन अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 692 सक्रिय मरीज हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले से 92,423 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

पढ़ें:सांभर झील के अवैध पंप सेटों के संचालन पर मंत्री सुखराम विश्नोई ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के दिए निर्देश

इनमें से 3,883 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना संक्रमण की दर अब 4.20 फीसदी हो चुकी है. जबकि मृत्युदर 1.13 फीसदी और रिकवरी रेट 81.05 फीसदी है.

नागौर में 36 लाख की कीमत से बना ऑक्सीजन प्लांट शुरू

कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी के मद्देनजर की आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी ना हो. प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली ज्वाइंट वेंचर पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर प्रदेश में 6 नए प्लांट लगाने की मंजूरी दी थी. जिनमें से एक प्लांट मंगलवार को नागौर में शुरू हो गया है. यह प्लांट मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details