नागौर:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 55 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद नागौर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,883 पर पहुंच गया है. साथ ही जिले में अब तक कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 16 नागौर ब्लॉक के हैं, जबकि डीडवाना में 12 और मेड़ता में 11 नए मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा मकराना में 6, परबतसर में 5, कुचामन में 3 और जायल व मूंडवा में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है.
जिले में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े बढ़कर 3,883 हो गए हैं. हालांकि, इनमें से 3,147 स्वस्थ हो चुके हैं. लेकिन अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 692 सक्रिय मरीज हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले से 92,423 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं.