नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. वहीं इस पूरे सप्ताह में जिले में हर दिन 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि शनिवार को 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 700 के पार है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 52 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 18 मरीज लाडनूं में पाए गए हैं. जबकि नागौर में 10 और डीडवाना में 9 मरीज मिले हैं. इसी तरह कुचामन में 5, डेगाना में 3, जायल, परबतसर व मूंडवा में 2-2 और मकराना में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 5,586 मरीज मिले हैं. जिनमें से 52 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. हालांकि 4,774 मरीज स्वस्थ हुए हैं.