नागौर.जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिले के लोगों को बहुत ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है. एक ही दिन में 51 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों आने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया.
नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा लाडनूं ब्लॉक में 14, नागौर ब्लॉक में 13, मेड़ता - गोटन क्षेत्र में 10, मकराना इलाके में 9, जायल में 3, रिया बड़ी में एक कुचामन में 1, कुचेरा में एक, कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 781 तक जा पहुंचा है. जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय है. वहीं, जिले में पहली बार एक साथ 51 संक्रमित मरीज मिलने के कारण लोगों में भी खौफ फैलने लगा है.
नागौर के कई व्यापार संगठन से जुड़े दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को 1 सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया था. वहीं नागौर जिले के गोटन कस्बे में मंगलवार को व्यापार मंडल की ओर से 15 जुलाई तक अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया गया. वर्तमान में 157 मरीज एक्टिव हैं.