राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में कोरोना के 51 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 717 - नागौर में कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 37 मेड़ता सिटी ब्लॉक के हैं. इसके बाद जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 717 हो गई है.

New corona positive in nagaur, nagaur corona news
नागौर में कोरोना के 51 नए मामले

By

Published : Sep 24, 2020, 9:21 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. आज जिले में 51 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,397 हो गई है. जबकि सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा फिर से 700 पार पहुंच गया है. नागौर में हर दिन करीब एक हजार सैंपल की जांच हो रही है.

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि आज जिले में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 37 मेड़ता ब्लॉक के हैं. मेड़ता एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. इसके साथ ही नागौर में 5, परबतसर में 3 और रियांबड़ी, डीडवाना और डेगाना में 2-2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें-जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,397 हो गई है. इनमें से 46 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3,634 मरीज स्वस्थ हुए हैं. हालांकि, अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 717 सक्रिय मरीज हैं. आज जिले से 9 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं

विभागीय आंकडों के अनुसार, मेड़ता और डीडवाना में अभी 119-119 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जबकि नागौर में यह आंकड़ा 118 है. लाडनूं में 106, कुचामन में 34, मकराना में 79, डेगाना में 41, जायल में 36, परबतसर में 42, मूंडवा में 16 और रियां ब्लॉक में 7 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. नागौर में कोरोना संक्रमण की दर 4.76 फीसदी, मृत्युदर 1.05 फीसदी और रिकवरी रेट 82.65 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details