नागौर. जिले में जुलाई माह में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला है. उसे देखते हुए कहा जा सकता कि आने वाला समय जिले के लिए और कठिन होगा. अकेले जुलाई के 25 दिनों में नागौर में 643 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए है. वहीं, 13 संक्रमित लोगों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. जबकि 5 अप्रैल को जिले में पहला कोरोना वायरस का मरीज सामने आने के बाद जून तक 3 महीनों में 636 मरीज सामने आए है.
बिते 24 घंटों में सामने आए 49 कोरोना संक्रमित मरीज नागौर में बिते 24 घंटों में 49 कोरोना वायरस मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 14 नागौर ब्लॉक, 7 मेड़ता ब्लॉक, 3 जायल ब्लॉक, 6 डीडवाना ब्लॉक, 11 मकराना ब्लाक, 5 परबतसर, 2 नावा, 1 रियां बड़ी ब्लॉक में कोरोना के मरीज पाए गए है.
पढ़ेंःमिल गया कोरोना का इलाज? राजस्थान के डॉक्टर का दावा- ठीक किए 5 हजार मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. नागौर में अब तक 34,432 सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं, 972 पॉजिटिव मरीज अस्पताल से नेगेटिव होकर घर लौट चुके हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी मुहिम के तहत जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारी और स्थानीय पुलिस ने गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे और जुर्माना राशि वसूला.