नागौर.जिले में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढऩे लगी है. जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 42 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कुल संख्या बढकऱ 282 एक्टिव मरीजो तक पहुंच गई है. वहीं 42 नए पॉजिटिव सामने आए है. बता दें कि पिछले एक साल में अब तक 2 लाख 85 हजार 694 लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा चुकी है, जिनमें से 10 हजार 811 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, और 99 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं 10 हजार 430 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट चुके है. वहीं नागौर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ चिकित्सा महकमे के सीएमएचओ डाॅ. मेहराम महिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक ली. इस दौरान बताया गया कि मुम्बई से बासनी आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की जांच रिपोर्ट लानी होगी. इसके साथ ही सीएमएचओ डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि यदि जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है तो उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वाॅरंटाईन किया जाएगा और उनके सम्पर्क में आने वाले 30 व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी.