नागौर.जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के एनएच 62 पर टांकला टोल के पास शनिवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि एनएच- 62 पर टांकला टोल के पास देर शाम ट्रोला, इनोवा और कार की भिड़ंत से इनोवा कार सवार दो पुरुष, एक महिला और एक मासूम सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 2 घायलों को नागौर स्थित JLN अस्पताल और 3 घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है.