राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में Corona के 35 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ 1707 - corona in rajasthan

नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को 35 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1707 हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है.

nagaur corona news,  नागौर कोरोना से जंग,  nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  corona in rajasthan,  नागौर में कोरोना
35 नए मरीज मिले

By

Published : Aug 8, 2020, 8:01 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. शनिवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक बार फिर 300 पार कर गई है. फिलहाल जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 307 सक्रिय मरीज हैं.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 35 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 19 नागौर शहर के हैं. जबकि निम्बोला और अतुसर में कोरोना संक्रमण का एक-एक मरीज मिला है. लाडनूं में चार और जसवंतगढ़ में एक मरीज मिला है. इसी तरह मौलासर, चुगनी, मूंडवा और बोरावड़ में एक-एक नया मामला सामने आया है. जबकि मेड़ता में तीन और डांगावास में दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.

पढ़ेंःविधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake

विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 1707 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 34 की मौत हो चुकी है. जबकि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 1366 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 307 है.

विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 48,275 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 43,581 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1707 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी भी 2987 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिनमें शनिवार को भेजे गए 1170 सैंपल भी शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की दर 3.54 फीसदी, मौत की दर 1.99 प्रतिशत और रिकवरी की दर 80.02 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details