राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगता का समापन, विजेताओं को मिले मैडल - नगौर खेलकूद प्रतियोगता खबर

नागौर के शारदा बाल निकेतन में आयोजित हुई 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगता का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह मौजूद रहे.

खेलकूद प्रतियोगता समापन खबर, Sports Competition Concludes news

By

Published : Oct 24, 2019, 11:52 AM IST

नगौर. शहर के शारदा बाल निकेतन में आयोजित हुई 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगता का समापन हो गया. यह कार्यक्रम विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह और नागौर विधायक मोहनराम चौधरी मौजूद रहे.

32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगता का हुआ समापन

बता दें कि प्रतियोगिता में 11 क्षेत्रों से 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. 19 से 23 अक्टूबर तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर के कई राज्यों से छात्रों ने भाग लिया.

पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

वहीं अपने सम्बोधन में राज्य वर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही हार के बाद निराश ना होकर फिर से जीत की कोशिश में जुट जाना चाहिए. केन्द्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के बाद देश में खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है. प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और उनको प्लेटफॉर्म भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details