राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा! नागौर में ट्रक और SUV की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौके पर मौत - नागौर लेटेस्ट न्यूज

नागौर के ईनाणा गांव में सोमवार देर रात एक ट्रक और एसयूवी में जोरदार भिड़ंत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि एसयूवी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

नागौर न्यूज, ट्रक-एसयूवी की भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, Nagaur News, 3 people killed in truck-SUV collision
नागौर में ट्रक-एसयूवी की जोरदार भिड़ंत

By

Published : Jan 21, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 2:31 PM IST

नागौर.जिले के ईनाणा गांव में हुए एक भीषण हादसे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सोमवार देर रात का है. बता दें, कि एसयूवी सवार सभी लोग नागौर जिले के ही पालड़ी जोधा गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

नागौर में ट्रक-एसयूवी की जोरदार भिड़ंत

यहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त कार में अर्जुन राम (35), प्रताप सिंह (38), सांवर सिंह (23), भरत सिंह (30) और सरवण गिरी (45) सवार थे. सभी नागौर जिले के ही कुचेरा थाने के पालड़ी जोधा के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी कार देर रात मूंडवा थाने के पास अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई.

पढ़ेंःबाड़मेर में तेज रफ्तार ने ली 2 युवकों की जान, 2 अन्य घायल

इस हादसे में अर्जुन, प्रताप सिंह और सांवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भरत और सरवण गिरी को नागौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर, पुलिस का कहना है कि हादसे में मृत तीनों लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 21, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details